Thursday, July 2, 2020

मोबाइल को चलाए अब कंप्यूटर की तरह

मोबाइल चलेगी अब कंप्यूटर की तरह

यहाँ पर हम फ़ोन के स्क्रीन को कंप्यूटर की स्क्रीन की तरह बनाने के लिए एक एंड्राइड एप  का यूज़ करने वाले है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन के यूजर इंटरफ़ेस को बदल के कंप्यूटर के स्क्रीन की तरह बना सकते है तो इसके लिए एप को मोबाइल इनस्टॉल करना होगा तभी आप आप अपने स्मार्टफ़ोन में कंप्यूटर यूज़ कर सकते है आइये जान लेते है कैसे.

 1. मोबाइल में एंड्राइड एप को इनस्टॉल करे

सबसे पहले मोबाइल में एक एंड्राइड एप इनस्टॉल करना है  ये आप गूगल प्ले स्टोर में जाके डाउनलोड कर सकते है  जिसका नाम है कंप्यूटर लांचर और इसे इनस्टॉल करले

 2. App को ओपन करे

 अब इसे ओपन करले जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपके फ़ोन में कंप्यूटर जैसा स्क्रीन दिखाई देगा जैसा की आप नीचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है.

 3. अब मोबाइल में This PC पे क्लिक करे

अब अगर आपको अपने मोबाइल के मेमोरी यानि फाइल मेनेजर को चेक करना है तो इसके लिए आप This PC पे क्लिक कर सकते है और अपने फ़ोन के एसडी कार्ड को यूज़ कर सकते है.


मोबाइल को चलाए अब कंप्यूटर की तरह



 4. विंडो आइकॉन पे क्लिक करे अगर आपको अपने फ़ोन के एप्स को यूज़ करना है तो इसके लिए आप window के आइकॉन पे क्लिक कर सकते है जिस तरह कंप्यूटर में एप्स को इस्तेमाल करने के लिए हम विंडो बटन दबाते है सेम उसी तरह फ़ोन में भी विंडो का बटन दबाना होगा.


ध्यान दे : आपका फ़ोन ओरिजिनल कंप्यूटर की तरह काम नहीं करने वाला ये बस आपके फ़ोन थीम यानि स्क्रीन में जो दिखाया जाता है वो बदल देगा इसके बाद आप कंप्यूटर के कुछ फीचर देगा जिसे आपको ऐसा लगेगा की आप मोबाइल में कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है....

ध्यान दे : आपका फ़ोन ओरिजिनल कंप्यूटर की तरह काम नहीं करने वाला ये बस आपके फ़ोन थीम यानि स्क्रीन में जो दिखाया जाता है वो बदल देगा इसके बाद आप कंप्यूटर के कुछ फीचर देगा जिसे आपको ऐसा लगेगा की आप मोबाइल में कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है....

====================================================
#AaloKS

        ((1)) Follow us on You Tube ......................
Youtube
==================================
((2))  Follow us on Blog ......................
Blog
==================================
((3))  Follow us on Facebook Page.......
facebook
==================================
((4))Follow us on Telegram Channel...
telegram

#AaloKS

No comments:

Post a Comment

मोबाइल फोन में वह कौन सी सेटिंग है, जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं?

  आज मैं आपको एक ऐसी तरीके बताऊंगा जिसका प्रयोग बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मैं आपको इसमें कीपैड से रिलेटेड के तरीकों को बताऊंगा इसका प्रयोग...