मोबाइल चलेगी अब कंप्यूटर की तरह
यहाँ पर हम फ़ोन के स्क्रीन को कंप्यूटर की स्क्रीन की
तरह बनाने के लिए एक एंड्राइड एप का यूज़ करने वाले है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन के यूजर इंटरफ़ेस को बदल के
कंप्यूटर के स्क्रीन की तरह बना सकते है तो इसके लिए एप को मोबाइल इनस्टॉल करना
होगा तभी आप आप अपने स्मार्टफ़ोन में कंप्यूटर यूज़ कर सकते है आइये जान लेते है
कैसे.
1. मोबाइल में एंड्राइड एप
को इनस्टॉल करे
सबसे पहले मोबाइल में एक एंड्राइड एप इनस्टॉल
करना है ये आप गूगल प्ले स्टोर में जाके डाउनलोड कर सकते
है जिसका नाम
है कंप्यूटर लांचर और इसे इनस्टॉल करले
2. App को ओपन करे
अब इसे ओपन करले जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपके फ़ोन में
कंप्यूटर जैसा स्क्रीन दिखाई देगा जैसा की आप नीचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है.
3. अब मोबाइल में This PC पे क्लिक करे
अब अगर आपको अपने
मोबाइल के मेमोरी यानि फाइल मेनेजर को चेक करना है तो इसके लिए आप This PC पे क्लिक कर सकते है और अपने फ़ोन के एसडी कार्ड को यूज़ कर सकते है.
4. विंडो आइकॉन पे क्लिक करे अगर आपको अपने
फ़ोन के एप्स को यूज़ करना है तो इसके लिए आप window के आइकॉन पे क्लिक कर सकते है जिस तरह कंप्यूटर में एप्स को
इस्तेमाल करने के लिए हम विंडो बटन दबाते है सेम उसी तरह फ़ोन में भी विंडो का बटन
दबाना होगा.
No comments:
Post a Comment