1....पेट्रोल इंजन से डीजल इंजन ज्यादा लोड खींचने और ज्यादा चलने में बेहतरीन होता है। पेट्रोल इंजन कभी ना कभी ब्लास्ट हो सकता है पर डीजल इंजन के ब्लास्ट होने का चांसेस ना के बराबर होते हैं।
2....
अगर गाड़ी प्रति दिन 20 यां प्रति माह 600 किलोमीटर से कम चलनी
है तो पेट्रोल गाड़ी और अगर प्रति दिन 50 यां प्रति माह 1500 किलोमीटर से ज्यादा
चलनी है तो डीजल गाड़ी को प्राथमिकता दें।
3.... पेट्रोल गाड़ी की लाइफ यहां 15 साल तो वहीं डीजल गाड़ी की लाइफ करीब10 साल होती है।
4....
हैच बैक यानी 2 बॉक्सेस गाड़ी लेना चाहते हैं तो
पेट्रोल को वरीयता देनी चाहिए। वहीं सेडान यानी 3 बॉक्सेस गाड़ी लेते समय डीजल को
प्राथमिकता दें।
5....
छोटी दूरी केलिए पेट्रोल गाड़ी अच्छी मानी जाती है।
क्योंकि इसकी पिक अप पावर अच्छी होती है तो वहीं लम्बी दूरी केलिए डीजल गाड़ी कहीं
बेहतर है। क्योंकि इसकी टॉर्क बेहतरीन होती है।
6....
पेट्रोल इंजन के मैंटेनेस और सर्विस चार्जेस डीजल इंजन
से कम होते हैं।
7....
पेट्रोल गाड़ी की औसत तेल प्रति लिटर डीजल गाड़ी से कम
होती है।
8....
पेट्रोल गाड़ी की डीजल गाड़ी से कीमतें कम होती है।
9....
पेट्रोल इंजन का डीजल गाड़ी से शोर और वाइब्रेशन काफी
कम होता है।
10....
छोटी गाड़ी लेते समय पेट्रोल तो बड़ी गाड़ी लेते समय
डीजल गाड़ी को ही प्राथमिकता देनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment