अब ,आप अपने नाम का रिंगटोन खुद से बना सकते है।
सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाना है गूगल क्रोम में जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में Fdmr लिखकर सर्च करना है आपको बता दे कि ये एक वेबसाइट का नाम है जिसकी फुलफॉर्म freedownloadmobileringtone.com है.
सर्च करने के बाद सबसे ऊपर इसी वेबसाइट का नाम और लिंक मिल जायेगा आपको सिम्पल इस वेबसाइट के नाम पर टैप करके इसे ओपन कर लेना है.
इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद वेबसाइट का होमपेज दिखाई देगा. इस होमपेज में सबसे ऊपर आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा जिसपर आपको अपने मनचाहे किसी भी नाम को लिखकर सर्च करना है.
जैसे मान लीजिये आपका नाम आलोक है तो आपको इस वेबसाइट के सर्च बॉक्स में इंग्लिश में Aalok लिखकर सर्च करना है.
रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए आपको रिजल्ट में आये नाम पर टैप करना होगा. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमें आपको रिंगटोन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा. जहां से आप बड़ी आसानी से अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं.
====================================================
#AaloKS
((1)) Follow us on You Tube ......................
==================================
((2)) Follow us on Blog ......................
==================================
((3)) Follow us on Facebook Page.......
==================================
((4))Follow us on Telegram Channel...
#AaloKS
No comments:
Post a Comment