दोस्तो हमारे कंप्यूटर में बहुत से ऐसे imp Folder / Documents होते है जिन्हें हमे सेफ्टी से रखना होता है।
और हम अपनी फाइल को अगर Encrypt कर के रखेंगे तो वो हमेसा safe रहेंगी। मतलब आपके कंप्यूटर के अलावा आपकी फोल्डर या फाइल किसी और के कप्म्यूटर पर नहीं चलेगी।
अगर कोई आपसे बिना पूछे, आपके Encrypt फोल्डर या फाइल को अपने pendrive में ले ले तो भी वो अपने कंप्यूटर में उसे run नहीं करा पायेगा।
तो चलिए प्रोसेस जानते है किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के फोल्डर / फाइल को इन्क्रिप्ट करना .........
स्टेप 1 **** पहले फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे
स्टेप 2 **** फिर राइट क्लिक करेंगे और सबसे नीचे propertise पर जाकर क्लिक करेंगे
स्टेप 3 **** फिर नीचे जाकर advanced को क्लिक करेंगे
No comments:
Post a Comment