Monday, June 29, 2020

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के फोल्डर / फाइल को इन्क्रिप्ट करना

दोस्तो  हमारे कंप्यूटर में बहुत से ऐसे imp  Folder / Documents होते है जिन्हें हमे सेफ्टी से रखना होता है।
और हम अपनी फाइल को अगर Encrypt कर के रखेंगे तो वो हमेसा safe रहेंगी।  मतलब आपके कंप्यूटर के अलावा आपकी फोल्डर या फाइल किसी और के कप्म्यूटर पर नहीं चलेगी।
         अगर कोई आपसे बिना पूछे, आपके Encrypt फोल्डर या फाइल को अपने  pendrive में  ले ले  तो भी  वो अपने कंप्यूटर में उसे run नहीं करा पायेगा।

 तो चलिए प्रोसेस जानते है किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के फोल्डर / फाइल को इन्क्रिप्ट करना  .........



 स्टेप **** पहले फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे



 स्टेप 2 **** फिर राइट क्लिक करेंगे और सबसे नीचे propertise पर जाकर क्लिक करेंगे


किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के फोल्डर / फाइल को इन्क्रिप्ट करना

                                                          


स्टेप 3 ****  फिर नीचे जाकर advanced को क्लिक करेंगे

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के फोल्डर / फाइल को इन्क्रिप्ट करना


स्टेप 4 ****  फिर सबसे नीचे के ऑप्शन को (Encrypt contents to Secure data) क्लिक करेंगे। 
बस फिर ok  करने के बाद apply पर क्लिक कर देंगे 

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के फोल्डर / फाइल को इन्क्रिप्ट करना


स्टेप 5****  फिर एक बार आपसे फिर पुछा जायेगा की सिर्फ फोल्डर को करना है या उसमे रखे सभी फाइल को भी आप उसे सेलेक्ट कर के OK कर दीजियेगा 

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के फोल्डर / फाइल को इन्क्रिप्ट करना


बस अब आपका फोल्डर Encrypt  हो गया। 

same इसी प्रोसेस को उल्टा करके आप इसको हटा भी सकते है। 

====================================================
#AaloKS

        ((1)) Follow us on You Tube ......................
Youtube
==================================
((2))  Follow us on Blog ......................
Blog
==================================
((3))  Follow us on Facebook Page.......
facebook
==================================
((4))Follow us on Telegram Channel...
telegram

#AaloKS

No comments:

Post a Comment

मोबाइल फोन में वह कौन सी सेटिंग है, जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं?

  आज मैं आपको एक ऐसी तरीके बताऊंगा जिसका प्रयोग बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मैं आपको इसमें कीपैड से रिलेटेड के तरीकों को बताऊंगा इसका प्रयोग...