Sunday, February 20, 2022

मोबाइल फोन में वह कौन सी सेटिंग है, जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं?

 आज मैं आपको एक ऐसी तरीके बताऊंगा जिसका प्रयोग बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मैं आपको इसमें कीपैड से रिलेटेड के तरीकों को बताऊंगा इसका प्रयोग करके आप आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं।

जैसे की बहुत लोगों की पासवर्ड या फिर पिन भूलने की समस्याएं को सामना करना पड़ा है ऐसे में पिन और पासवर्ड लगाने के बाद भूल जाते हैं और फोन रिसेट करने की नौबत आ जाती है और डाटा खोने की संभावना भी बनी रहती है इसी बात का मद्देनजर रखते हुए। आज आपके साथ साझा करने जा रहा हूं। मैंने इस तरीका को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करता हूं जिसेको मैं आपके साथ साथ शेयर करने जा रहा हूं उम्मीद करता हूं।आपको यह तरीका बहुत ही अच्छा लगेगा।

जैसे की मैंने अपने मोबाइल ऐसे PIN लगाया है जिसका कोई मतलब है उदाहरण के लिए मैं INDIA नाम का पिन लगा रखा है जो कि नंबर में उसे 46342 लिख जाएगा। जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं 👇👇👇

इससे क्या होगा कि आप अगर पिन लगाते हो तो आपको वह नाम याद रहता है जबकि पीन उल्टा सीधा लगाने पर आप कई बार भूल जाते हैं।

पासवर्ड के कंडीशन में आप इस तरह से प्रयोग कर सकते हैं। जैसा कि आप नीचे देख रहे होंगे कि मैंने POLICE को कैसे एक झटके में डाल दिया है ऐसे में क्या होगा कि अगर कोई आपके फोन को आपका पासवर्ड डालते हुए देखेगा तो वह आईडेंटिफाई नहीं कर पाएगा कि उसमें क्या डाला है।👇

इसी तरह अगर आप डायल पैड की मदद से अपने कॉन्टैक्ट नंबर को सर्च करना चाहते हैं तो मैं आपको एक आसान तरीका बताता हूं इसकी मदद से आप अपने डायल पैड की मदद से किसी भी Save नंबर को निकाल सकते हैं। मान लीजिए मुझे Aman को कॉल कॉल करना है अब इसके लिए आप क्या करोगे कांटेक्ट लिस्ट में जाओगे फिर सर्च बार पर क्लिक करोगे वहां पर टाइप करोगे उसके बाद आप उस कांटेक्ट को ढूंढ पाओगे । इतनी लंबी प्रोसेस में आपको काफी देर हो जायेगी। इसके लिए आप डायरेक्ट दाल पैड की मदद से होगी उस कांटेक्ट को आसानी से ढूंढ पाओगे। नीचे देखिए मैं Aman को कैसे सर्च कर रहा हूं।👇


यहां पर Aman को नंबर में 2626 लिखकर आसानी से सर्च कर रहा हूं।


=====================================

 ((1)) Follow us on You Tube ......................
Youtube
==================================
((2))  Follow us on Blog ......................
Blog
==================================
((3))  Follow us on Facebook Page.......
facebook
==================================
((4))Follow us on Telegram Channel...
telegram


Monday, February 14, 2022

10 मिनट में मैं ऐसा क्या सीख सकता हूँ जो मेरे शेष जीवन के लिए उपयोगी होगा?


यह वाकई दिलचस्प है। कृपया इससे गुजरें। यह सिर्फ एक अच्छी आदत का पालन करके बहुत सारे जीवन को बचाने में मदद कर सकता है।
हम सभी लोग अपने सांसारिक जीवन में शेविंग ब्लेड का उपयोग करते हैं। इसका उपयोग करने के बाद, आमतौर पर इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। लगभग 90% ऐसा कर रहे हैं क्योंकि वे इसके प्रतिकूल प्रभावों के बारे में नहीं जानते हैं।
कूड़ेदान में फेंके गए ब्लेड हजारों निर्दोष जानवरों की मौत का कारण बन रहे हैं।
यह ध्यान देने योग्य है कि जब कोई जानवर कचरा खाता है, तो ब्लेड उसके गले में फंस जाता है और यह अत्यधिक पीड़ा देता है और परिणामस्वरूप मर जाता है। असहाय पशु के पास ब्लेड को अपने गले से निकालने का कोई साधन नहीं है।
दोस्तों, एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प है इस्तेमाल किए गए ब्लेड को एक बॉक्स में या एक बोतल में या इसी तरह के आइटम में डालना (मैंने जूते के कार्डबोर्ड बॉक्स का उपयोग करना शुरू कर दिया है :)। अगर हम रोजाना शेव करते हैं तो भी बॉक्स 3-4 साल में नहीं भरेगा। जब हमें लगता है कि यह भरा जा रहा है, तो हम ब्लेड को मिट्टी से 2-3 फीट नीचे दबा सकते हैं। ब्लेड बहुत कम समय में जंग खा जाते थे और किसी भी व्यक्ति या जानवर को नुकसान नहीं पहुंचता था।
कहा जाता है कि ब्लेड से तेज कुछ भी नहीं, तलवार भी नहीं।
यह गतिविधि हमें कुछ भी खर्च नहीं करेगी। हालांकि यह अन्य जीवित प्राणियों के जीवन को बचा सकता है जिनकी लागत का भुगतान नहीं किया जा सकता है।
साझा करना ही देखभाल है। तो कृपया इसका अभ्यास करें, इसे साझा करें और जीवन बचाएं।
((1)) Follow us on You Tube ......................
Youtube
==================================
((2)) Follow us on Blog ......................
Blog
==================================
((3)) Follow us on Facebook Page.......
facebook
==================================
((4))Follow us on Telegram Channel...
telegram

Friday, February 11, 2022

पेट्रोल और डीजल में से आप कौन सी गाड़ी चुनेंगे और क्यों?

 

1....पेट्रोल इंजन से डीजल इंजन ज्यादा लोड खींचने और ज्यादा चलने में बेहतरीन होता है। पेट्रोल इंजन कभी ना कभी ब्लास्ट हो सकता है पर डीजल इंजन के ब्लास्ट होने का चांसेस ना के बराबर होते हैं।


2....     अगर गाड़ी प्रति दिन 20 यां प्रति माह 600 किलोमीटर से कम चलनी है तो पेट्रोल गाड़ी और अगर प्रति दिन 50 यां प्रति माह 1500 किलोमीटर से ज्यादा चलनी है तो डीजल गाड़ी को प्राथमिकता दें।


 3.... पेट्रोल गाड़ी की लाइफ यहां 15 साल तो वहीं डीजल गाड़ी की लाइफ करीब10 साल होती है।


4....     हैच बैक यानी 2 बॉक्सेस गाड़ी लेना चाहते हैं तो पेट्रोल को वरीयता देनी चाहिए। वहीं सेडान यानी 3 बॉक्सेस गाड़ी लेते समय डीजल को प्राथमिकता दें।


5....     छोटी दूरी केलिए पेट्रोल गाड़ी अच्छी मानी जाती है। क्योंकि इसकी पिक अप पावर अच्छी होती है तो वहीं लम्बी दूरी केलिए डीजल गाड़ी कहीं बेहतर है। क्योंकि इसकी टॉर्क बेहतरीन होती है।

     

6....     पेट्रोल इंजन के मैंटेनेस और सर्विस चार्जेस डीजल इंजन से कम होते हैं।


7....     पेट्रोल गाड़ी की औसत तेल प्रति लिटर डीजल गाड़ी से कम होती है।

    

       8....     पेट्रोल गाड़ी की डीजल गाड़ी से कीमतें कम होती है।


       9....     पेट्रोल इंजन का डीजल गाड़ी से शोर और वाइब्रेशन काफी कम होता है।


       10....  छोटी गाड़ी लेते समय पेट्रोल तो बड़ी गाड़ी लेते समय डीजल गाड़ी को ही प्राथमिकता         देनी चाहिए।




 

 ====================================

 ((1)) Follow us on You Tube ......................
Youtube
==================================
((2))  Follow us on Blog ......................
Blog
==================================
((3))  Follow us on Facebook Page.......
facebook
==================================
((4))Follow us on Telegram Channel...
telegram

मोबाइल फोन में वह कौन सी सेटिंग है, जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं?

  आज मैं आपको एक ऐसी तरीके बताऊंगा जिसका प्रयोग बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मैं आपको इसमें कीपैड से रिलेटेड के तरीकों को बताऊंगा इसका प्रयोग...