आज मैं आपको एक ऐसी तरीके बताऊंगा जिसका प्रयोग बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मैं आपको इसमें कीपैड से रिलेटेड के तरीकों को बताऊंगा इसका प्रयोग करके आप आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं।
जैसे की बहुत लोगों की पासवर्ड या फिर पिन भूलने की समस्याएं को सामना करना पड़ा है ऐसे में पिन और पासवर्ड लगाने के बाद भूल जाते हैं और फोन रिसेट करने की नौबत आ जाती है और डाटा खोने की संभावना भी बनी रहती है इसी बात का मद्देनजर रखते हुए। आज आपके साथ साझा करने जा रहा हूं। मैंने इस तरीका को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करता हूं जिसेको मैं आपके साथ साथ शेयर करने जा रहा हूं उम्मीद करता हूं।आपको यह तरीका बहुत ही अच्छा लगेगा।
जैसे की मैंने अपने मोबाइल ऐसे PIN लगाया है जिसका कोई मतलब है उदाहरण के लिए मैं INDIA नाम का पिन लगा रखा है जो कि नंबर में उसे 46342 लिख जाएगा। जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं 👇👇👇
इससे क्या होगा कि आप अगर पिन लगाते हो तो आपको वह नाम याद रहता है जबकि पीन उल्टा सीधा लगाने पर आप कई बार भूल जाते हैं।
पासवर्ड के कंडीशन में आप इस तरह से प्रयोग कर सकते हैं। जैसा कि आप नीचे देख रहे होंगे कि मैंने POLICE को कैसे एक झटके में डाल दिया है ऐसे में क्या होगा कि अगर कोई आपके फोन को आपका पासवर्ड डालते हुए देखेगा तो वह आईडेंटिफाई नहीं कर पाएगा कि उसमें क्या डाला है।👇
इसी तरह अगर आप डायल पैड की मदद से अपने कॉन्टैक्ट नंबर को सर्च करना चाहते हैं तो मैं आपको एक आसान तरीका बताता हूं इसकी मदद से आप अपने डायल पैड की मदद से किसी भी Save नंबर को निकाल सकते हैं। मान लीजिए मुझे Aman को कॉल कॉल करना है अब इसके लिए आप क्या करोगे कांटेक्ट लिस्ट में जाओगे फिर सर्च बार पर क्लिक करोगे वहां पर टाइप करोगे उसके बाद आप उस कांटेक्ट को ढूंढ पाओगे । इतनी लंबी प्रोसेस में आपको काफी देर हो जायेगी। इसके लिए आप डायरेक्ट दाल पैड की मदद से होगी उस कांटेक्ट को आसानी से ढूंढ पाओगे। नीचे देखिए मैं Aman को कैसे सर्च कर रहा हूं।👇
यहां पर Aman को नंबर में 2626 लिखकर आसानी से सर्च कर रहा हूं।
=====================================