New Born Baby Interesting Facts in Hindi
- बच्चा पैदा होने के एक महीने बाद मुस्कुराना सीखता है.
- बच्चों को रंग बेहद पसंद है लेकिन जन्म के दो या तीन हफ्ते तक शिशु केवल सफेद या काल रंग ही देख सकते है.
- शिशु का पूरा शरीर ही बड़ा नाजुक होता है. परन्तु सबसे नाजुक सिर के बीच वाला भाग होता है. उसे मजबूत होने में लगभग 6 महीने का समय लग जाता है.
- गर्भनाल जिसकी वजह से बच्चा माँ से जुड़ा होता है. गर्भ में शिशु को उसी से आहार मिलता है. जन्म के बाद उसे काट दिया जाता है. फिर कुछ दिन बाद वह सूख कर अपने आप निकल जाता है. इसे जबरदस्ती नहीं निकलाना चाहिए.
- जन्म के समय शिशु के हाथ, टांग, कान और माथे पर भी बाल होते है जो कुछ दिन बाद मालिश करने पर निकल जाते है.
- शुरूआती महीनों में एक बच्चे का वजन प्रतिदिन 30 ग्राम बढ़ता है.
- जब नवजात शिशु रोते है तो उनके आँखों में आँसू नहीं आता है.
- जन्म के समय कुछ शिशु के बाल होते है और कुछ ऐसे भी बच्चे होते है जिनके कम बाल या गंजे होते है. कुछ बच्चों के बाल 2-3 महीने में झड़कर दुबारा विकसित होते है.
- दूध पिलाने के बाद भी कुछ बच्चे रोते रहते है क्योंकि उन्हें गोद की गर्माहट चाहिए होती है.
- जन्म के समय बच्चों को केवल माँ का दूध ही पिलाया जाता है क्योंकि शिशु का पाचनतंत्र पूरी तरह से विकसित नहीं होता हैं.
- छोटे बच्चों को जब हिचकी आती है तो वो बड़ा परेशान हो जाते है. लेकिन जैसे ही वो रोना शुरू करते है उनकी हिचकी ठीक हो जाती है.
- जन्म के समय बच्चे की पेट बड़ी छोटी होती है. जिसके कारण कम दूध पीने में ही भर जाता है और जल्दी ही भूख भी लग जाता है. इसी वजह से हर 2 घंटे बाद शिशु को दूध पिलाने का सलाह देते हैं.
- शिशु मुख्यतः दो चीजों के लिए रोते है एक जब उन्हें भूख लगती है और दूसरा जब उन्हें गोद की गर्माहट की जरूरत होती है. कई बच्चे ऊँची आवाज, आस-पास के शोर को सुन कर भी रोने लगते है.
- जन्म के कुछ दिन तक शिशु आपनी आँखे पूरी तरह से नहीं खोल पाते है. शिशु अधिक समय तक सोते है.
- शिशु शुरूआत में जो शौच करता है उसका रंग काला होता है. इसलिए इसे लेकर परेशान न हो.
- शिशु को ज्यादा गोद में नहीं रखना चाहिए. उनकी आदत पड़ जाती है गोद में रहने की. बाद में आप बेड या बिस्तर पर सुलायेंगे तो शिशु रोने लगेगा.
- जन्म के समय शिशु की पलकें घनी और काली नही होती है. उनकी पलको पर आप को बहुत कम बाल दिखेंगे.
- कई बार शिशु को एक दिन में 8-10 बार पॉटी हो जाता है तो कभी शिशु 4-5 दिन में केवल एक बार पॉटी होता है.
- कम उम्र के बच्चे अक्सर रात में जगते है या तो सुबह में 2-3 बजे जग जाते है.
- जन्म के समय यदि बच्चे को अच्छे से दूध न पिलाया जायें तो तीन या पांच दिन बाद पीलिया की शिकायत हो सकती है. जिसमें बच्चों का रंग पीला हो जाता है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं होती है. डॉक्टर की सलाह ले अधिक्तर शिशु का पीलिये 12-72 घंटे के अंदर ठीक हो जाता है.
- शिशु अपना अँगूठा चूसना पसंद करते है, उन्हें करने देना चाहिए इसमें कोई बुराई नहीं है. बाद में यह आदत अपने आप झूठ जाता है.
- शिशु शुरूआत में लगभग 18 घंटे की नींद लेते है. जब वो सो रहे हो तो उन्हें सोने देना चाहिए. ज्यादा सोने से शिशु का शरीर और मष्तिष्क विकास करता है.
- छोटे बच्चे कई बार सोकर उठते ही रोने लगते है. ऐसा हो सकता है कि उन्हें लगा हो कि उनके पास कोई नहीं है. या कोई तेज आवाज सुनाई दी हो या कोई सपना देखा हो.
- दूध ( Milk ) पीते वक्त बच्चों को अंदाजा नहीं होता है कितना दूध पीना चाहिए. इसकी वजह से कई बार दूध उनके मुंह से बाहर निकल जाता है. ऐसे में घबराना नहीं चाहिए.
- माँ का दूध बच्चे के मस्तिष्क के विकास में अत्यंत आवश्यक है.
- जन्म के समय शिशु की त्वचा रूखी होती है. इससे घबराना नहीं चाहिए. तेल-मालिश होने पर वह स्वतः ठीक हो जाता है.
===========================================================
((1)) Follow us on Telegram Channel...AaloK'S
((2)) Follow us on Blog ......................AaloKS
((3)) Follow us on Facebook Page.......AaloK'S
((4)) Follow us on You Tube ......................
===========================================================
((1)) Follow us on Telegram Channel...
AaloK'S
((2)) Follow us on Blog ......................
AaloKS
((3)) Follow us on Facebook Page.......
AaloK'S
((4)) Follow us on You Tube ......................
No comments:
Post a Comment