Use this Simple Formula to figure out How To Manage Your Money
(50/30/20 Rule) & how much Money you should Save and Spend.
अब जानते हैं आखिर ये जादू है क्या ?
इसे आजमाने के लिए सबसे पहले आप अपनी कुल कमाई को तीन हिस्सों में 50:30:20 के अनुपात में
बांट लें।
अगर आपकी मासिक कमाई 50,000 रुपए है तो 50: 30: 20 के अनुपात में
इसके तीन हिस्से होंगे....
- कुल कमाई का 50% हिस्सा
अपनी जरूरत पर खर्च करें। जरूरत की चीजों में शामिल है मकान, शिक्षा, भोजना, कपड़े, बिजली बिल बगैरह और लोन की ईएमआई इत्यादि।
अपनी चाहत पूरी करने में खर्च करें। जैसे की त्योहार, तीर्थयात्रा, कीमती चीजें, बाहर खाना खाने जाना, थियेटेर में सिनेमा देखना, किसी क्लब की सदस्यता। बुरी आदत वाली चीजें मसलन, शराब, तम्बाकू, सिगरेट भी आप इसी सूची में शामिल कर सकते हैं।
- कुल कमाई के बाकी के 20% हिस्सा
आप बचत करें और उसका इस्तेमाल इमर्जेंसी फंड और रिटायरमेंट फंड बनाने के अलावा लोन का पार्ट प्री-प्रीमेंट में करें। अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को पूरे करने के लिए भी इन पैसों का इस्तेमाल कर सकते है....
No comments:
Post a Comment