Tuesday, July 28, 2020

☘️बेलपत्र (Bel Tree, Bilva Patra, Bel Patra ) की कहानी ☘️

स्कंद पुराण के अनुसार, एक बार माता पार्वती के पसीने की बूंद मंदराचल पर्वत पर गिर गई और उससे बेल का पेड़ निकल आया चुंकि माता पार्वती के पसीने से बेल के पेड़ का उद्भव हुआ।


अत: इस में माता पार्वती के सभी रूप बसते हैं वे पेड़ की जड़ में गिरिजा के स्वरूप में, इसके तनों में माहेश्वरी के स्वरूप में और शाखाओं में दक्षिणायनी व पत्तियों में पार्वती के रूप में रहती हैं।

फलों में कात्यायनी स्वरूप व फूलों में गौरी स्वरूप निवास करता है। इस सभी रूपों के अलावा, मां लक्ष्मी का रूप समस्त वृक्ष में निवास करता है। बेलपत्र में माता पार्वती का प्रतिबिंब होने के कारण इसे भगवान शिव पर चढ़ाया जाता है।


भगवान शिव पर बेल पत्र चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैं। जो व्यक्ति किसी तीर्थस्थान पर नहीं जा सकता है अगर वह श्रावण मास में बिल्व के पेड़ के मूल भाग की पूजा करके उसमें जल अर्पित करे तो उसे सभी तीर्थों के दर्शन का पुण्य मिलता है।


बेलपत्र (Bel Tree, Bilva Patra, Bel Patra ) की कहानी 


bel patra , bilv patra , NEAL EXCLUSIVE BEL PATRA,


====================================================================

***** बेल वृक्ष का महत्व ******
==================================================================


  1. बेल वृक्ष और सफेद आक को जोड़े से लगाने पर अटूट लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। 

  2. बिल्व वृक्ष के आसपास सांप नहीं आते।

  3. अगर किसी की शवयात्रा बिल्व वृक्ष की छाया से होकर गुजरे तो उसका मोक्ष हो जाता है।

  4. सुबह-शाम बेल वृक्ष के दर्शन मात्र से पापों का नाश होता है।

  5.  वायुमंडल में व्याप्त अशुद्धियों को सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा बिल्व वृक्ष में होती है।

  6.  जीवन में सिर्फ 1 बार भी शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ा दिया हो तो भी उसके सारे पाप मुक्त हो जाते हैं।

  7.  4, 5, 6 या 7 पत्तों वाले बिल्व पत्रक पाने वाला परम भाग्यशाली और शिव को अर्पण करने से अनंत गुना फल मिलता है।

  8.  बेल वृक्ष को काटने से वंश का नाश होता है और बेल वृक्ष लगाने से वंश की वृद्धि होती है।

  9.   बेल वृक्ष को सींचने से पितर तृप्त होते हैं।

  10.   बेलपत्र और ताम्र धातु के एक विशेष प्रयोग से ऋषि मुनि स्वर्ण धातु का उत्पादन करते थे।

  11.  बेल वृक्ष का रोपण, पोषण और संवर्द्धन करने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है ।

==================================================================
कृपया बिल्व पत्र का पेड़ जरूर लगाएं। बिल्व पत्र के लिए पेड़ को क्षति न पहुचाएं.... #AaloKS #mahadev #belpatra #shivshiva
==================================================================

white aak , aak ka plant

=======================================================

        ((1)) Follow us on You Tube ......................
Youtube
==================================
((2))  Follow us on Blog ......................
Blog
==================================
((3))  Follow us on Facebook Page.......
facebook
==================================
((4))Follow us on Telegram Channel...
telegram

#AaloKS

No comments:

Post a Comment

मोबाइल फोन में वह कौन सी सेटिंग है, जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं?

  आज मैं आपको एक ऐसी तरीके बताऊंगा जिसका प्रयोग बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मैं आपको इसमें कीपैड से रिलेटेड के तरीकों को बताऊंगा इसका प्रयोग...