Mobile
से टिकेट
बुक करने का तरीका.....
Online train Ticket Book कैसे करे :
आजकल की भागती दौड़ती लाइफ में कोई नहीं चाहेगा घंटो लाइन में खड़े रहना। और समय के साथ
एक्स्ट्रा पैसे बर्बाद करना। ऐसे में ऑनलाइन टिकेट बुकिंग बेस्ट विकल्प हैं।
आप Ac First Class, 2nd Ac, 3rd Ac और Slipper class में Ticket Book
कर सकते हैं।
MOBILE पर IRCTC APP से TRAIN TICKET
BOOK कैसे करे
1. IRCTC Rail Connect. इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस app का direct
download link हैं : Click
Here
2. अब इस App को Open कीजिये। वहा पर आपको Login करना हैं। जिसके लिए
आपका account पहले से IRCTC पर registered होना चाहिए। अगर पहले से नहीं है तो
पहले आपना IRCTC अकाउंट बना लीजिये। जिसे आप login के निचे दिए गए Register पर
क्लिक करके बना सकते हैं।
3. login करने के बाद स्क्रीन पर Generate Pin नाम का पेज ओपन होगा। वह पर
आपको 4 नंबर का कोई भी कोड डालना हैं। ये फिर आपको अगली बार login करने में
हेल्प करेगा।
4. अब आपके सामने New Booking नाम से पेज खुलेगा। जिसमे आपको अपनी ticket से
संबधित डिटेल डालनी होगी। जिस railway station से आपको चलना है और जहा
आपको पहुचना हैं वो वहा पर डाले। इसके बाद जिस तिथि को आपको जाना है वो date वहा
डाले।
5. ये सब डिटेल डालने के बाद निचे दिए Search Train पर क्लिक करे। अब आपको
उस date के लिए available सभी ट्रेन की लिस्ट दिखाई देगी। इसके साथ में उपर
General, Ladies, Physically Handicap, Tatkal Ticket जैसे
भी मिलेंगे जिसके जरिये आप उस category की ट्रेन की छटनी कर सकते हैं।
6. Train name के साथ आपको Departure time (चलने का समय) और
Arrival time (पहुचने का समय) और Travel time (यात्रा में लगने वाला समय) जैसे
अन्य जानकारी भी दिखाई देगी।
7. जिस ट्रेन की आप टिकेट बुक करना चाहते है उस पर जाए।
अब First Ac, 2nd Ac, 3rd Ac या Slipper Class में से अपनी सुविधानुसार ट्रेन का
चयन करे और निचे दिए Book Now पर क्लिक करे।
वही पर ticket price भी दिया गया होगा।
8. अब अगले पेज पर Add Passenger और train details दिखेगी। निचे Book Ticket
पर क्लिक करते ही आपसे Passenger Detail मांगी जायगी। जिसमे आपको यात्रा करने वाले
का नाम, उसकी उम्र जैसे जानकारी भरनी होगी। वह पर अंतिम में Select Birth Preference
नाम का आप्शन भी होगा जिसमे से आप कौन सी जगह की सीट चाहते है वो डाल सकते हैं।
9. अब मोबाइल स्क्रीन पर टिकेट की Payment Detail आ जायगी। जिसमे टिकेट की कीमत
और अन्य विवरण लिखा होगा। Net Amount के निचे Captcha Code का विकल्प होगा
जिसमे आपको सामने जो लिखा है वो भरना हैं। Capctha भरने के बाद निचे
Proceed to Payment पर क्लिक करे।
10. नए पेज पर पेमेंट करने के कई आप्शन खुलेगे। E-wallets, Credit card ,
Debit Card, ATM या फिर Internet Banking के जरिये ऑनलाइन पेमेंट कर सकतेहैं।
इसके अलावा Pay on Delivery का आप्शन भी होगा वहा जिसमे आप बाद में पैसे दे सकते हैं
TICKET का PNR STATUS कैसे CHECK करे
जब कोई भी Train Ticket बुक करता हैं तो उसे एक PNR Number मिलता हैं।
जिसके द्वारा आप अपनी ट्रेन और यात्रा से संबधित जानकारी चेक कर सकते हैं।
PNR Status check करने के कई तरीके हैं। आप IRCTC की website या app पर भी
वो चेक कर सकते हैं। पर हम आपको तीसरा और सबसे आसान तरीका बताएँगे।
जिसमे आप बिना इंटरनेट के भी बस एक SMS भेज कर कर सकेंगे।
SMS के जरिये अपना PNR status जानने के लिए आपको अपना PNR Number मेसेज में
टाइप करके 5888 या 5676747 पर send करना हैं। SMS sent होने के 5 मिनट के अंदर
ही आपको passenger name के साथ seat confirmation status और अन्य डिटेल
आपके inbox में message से मिल जाएगी।
इसके अलावा आप http://www.indianrail.gov.in/enquiry/PNR/PnrEnquiry.html
लिंक पर direct जाकर अपना PNR नंबर डालकर भी ये जानकारी देख सकते हैं।
अपने सवाल और सुझाव आप कमेंट्स में लिख सकते हैं।
===========================
((1))
👉 Follow us on Telegram... https://t.me/aalokryadav
((2))
👉 Follow us on Blog.............. https://aalokss.blogspot.com/
((3))
👉 Follow us on Facebook https://www.facebook.com/aalok5s/
#AaloKS
👉 Follow us on Telegram... https://t.me/aalokryadav
((2))
👉 Follow us on Blog.............. https://aalokss.blogspot.com/
((3))
👉 Follow us on Facebook https://www.facebook.com/aalok5s/
#AaloKS
No comments:
Post a Comment